Bajaj avenger Cruise 220:- आ गया स्टाइलिश और परफॉर्मेंस और आराम का बेहतरीन मिश्रण!

Bajaj avenger Cruise 220 :- दोस्तों अगर आप भी कोई स्टाइलिश और जबरदस्त परफॉर्मेंस वाली और अच्छा माइलेज वाला बाइक लेने को सोच रहे हैं तो Bajaj avenger Cruise 220 आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है यह बाइक उन युवक को काफी पसंद आएगा जो एक स्टाइलिश और एक स्पोर्टी बाइक लेना पसंद करते हैं तो आईए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी इस लेख में जानते हैं।

इंजन

हम सब जब भी कोई बाइक लेते हैं तो सबसे पहले उसके इंजन की तरफ ध्यान जाता है कि इसका इंजन कैसा है अगर बात करें Bajaj avenger Cruise 220 की तो इसका इंजन 220cc ,सिंगल सिलेंडर ,ऑयल कोल्ड DTS-i इंजन है, और अगर बात करें इसके पावर की तो इसका पावर 18.76 PSऔर 8500Rpm और 70.55Nm और 7500Rpm का टॉर्क जनरेट करता है जो कि इस माह में काफी बेहतरीन साबित होगा।

माइलेज और टॉप स्पीड

आई नजर डालते हैं इसकी माइलेज पर अगर इसकी माइलेज की बात करें तो यह 35-40kmpl (वास्तविक की स्थिति पर निर्भर) करेगा , और अगर बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो इसकी टॉप स्पीड लगभग 120 km/h की रफ्तार से चलेगी जो कि इस मामले में काफी बेहतरीन माइलेज और इसकी टॉप स्पीड शानदार है।

ब्रेक्स और सस्पेंशन

हम सब जब भी कोई बाइक लेते हैं तो उसकी ब्रेकिंग सिस्टम की तरफ भी नजर डालते हैं अगर बात करें Bajaj avenger Cruise 220 की तो इसमें आपको फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियल ड्रम ब्रेक और सिंगल-चैनल ABS देखने को मिल जाता है अगर बात करें इसकी सस्पेंशन की तो इसमें फ्रंट टेलिस्कोप विथ डुएल एंटी फ्रिक्शन बुश और रियर 5- स्टेप एडजेस्टेबल ट्यून शक एब्जॉर्बर देखने को आपको मिलेगा, जो कि इस मामले में काफी बेहतरीन है।

फीचर्स

हम सब जब भी कोई नई बाइक लेते हो तो सबसे पहले उसकी नजर उसके फीचर्स के ऊपर जाता है अगर बात करें Bajaj avenger Cruise 220 की तो यह फीचर्स के मामले में कोई कमी नहीं छोड़ा है इसमें आपको एनालॉग + डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,LED DRLs, आरामदायक सीट ,क्रोम साइड मिरर और फ्यूल टैंक लंबी दूरी के लिए उपयुक्त राइडिंग पोजीशन जैसे फीचर्स आपको देखने को मिल जाएंगे।

कलर वेरिएंट

जब हम लोग बाइक लेते समय उसके फीचर और उसके माइलेज की और उसके इंजन की बात कर लेते हैं अब बात आती है सबसे पहले हम लोग के मन में प्रश्न उड़ जाता है कि उसके कलर वेरिएंट को लेकर लेकिन अगर बात करें Bajaj avenger Cruise 220 की तो इसमें आपको कुछ अलग-अलग कलर भी देखने को मिल जाते हैं जैसे मून व्हाइट ,ऑब्सिडियन ब्लैक जैसे कलर वेरिएंट आपको उपलब्ध मिल जाएंगे तो यह कलर बहुत ही बेहतरीन और प्यार कलर में आपको देखने को मिलेगा।

कीमत

जब हम सब कोई भी बाइक लेते हैं उसके फीचर्स और उसके माइलेज और उसके इंजन की तो बात कर लेते हैं लेकिन मन में एक प्रश्न और उठ जाता है कि आखिरकार इसका कीमत कितना होगा अगर बात करें Bajaj avenger Cruise 220 की तो इसका कीमत ₹1.45 लाख लगभग है कीमत में समय व शहर के अनुसार परिवर्तन हो सकता है।

कुछ अन्य फीचर्स

अगर बात करें कुछ अन्य फीचर्स की तो इसमें आपको सीट हाइट की बात करें तो इसमें 737 mmऔर ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो 169 mm और इसकी व्हील्स की बात करें तो इसमें फ्रंट 70 इंच ,रियर 50 इंच देखने को मिल जाता है अब बात आती है इसकी लुक्स की इसकी लुक्स की बात करें तो इसकी क्लासिक क्रूजर डिजाइन ,विंडस्क्रीन, क्रोम फिनिश, लो- स्लोगन सीट जैसे फीचर्स आपको देखने को मिल जाते हैं जो कि अपने आप में बहुत ही जबरदस्त फीचर्स में है।

क्यों खरीदे Bajaj Avenger Cruise 220 ?

अब बात आती है कि क्यों खरीदे इस मोटरसाइकिल को इस मोटरसाइकिल आपको खरीदने के लिए इसलिए मजबूर कर देगी क्योंकि यह स्टाइलिश और जबरदस्त और आरामदायक और बजट फ्रेंडली क्रूजर बाइक की तलाश में जो रहते हैं उनके लिए यह बाइक काफी शानदार विकल्प हो सकता है यह बाइक उन युवाओं के लिए काफी शानदार होगा जो एक शानदार लुक और शानदार स्टाइलिश वाली बाइक खोज रहे हैं।

Disclaimer:- यहां दी गई जानकारी कई सारी आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है अगर आप भी वाहन लेने को सोच रहे हैं तो आप अपने नजदीकी एक्स शोरूम पर अपनी डीलरशिप से मिलकर अपडेट जानकारी जरूर प्राप्त करें।

इसे भी पढ़े……

Keeway V302C एक क्रूजर स्टाइल मोटरसाइकिल

Leave a Comment