KTM Electric Cycle इतने कम कीमत में इतनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल दिल खुश कर देगी एक बार की चार्जिंग में 120 किलोमीटर का रेंज

दोस्तों अगर आपकी कोई इलेक्ट्रिक साइकिल लेने को सोच रहे हैं तो KTM Electric Cycle आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है क्योंकि यह खासकर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो सपोर्ट और ऑफ रोडिंग और सिटी रीडिंग के लिए उपयोग करते हैं तो आई इसलिए की पूरी जानकारी दी गई है

बैटरी (Battery)

अगर बात करें KTM Electric Cycle बैटरी की तो इसमें आपको 500Wh से 750Wh Lithium-ion बैटरी देखने को मिल जाता है और एक बार की चार्जिंग करने पर 80 – 120 किलोमीटर तक का रेंज देगा जो कि अपने आप में बहुत ही बेहतरीन है और यह बैटरी के मामले में बहुत ही जबरदस्त है।

मोटर ( Motor )

अगर बात करें KTM Electric Cycle की मोटर की तो इसमें आपको Bosch या Shimano का पावरफुल मीड ड्राइव मोटर आपको देखने को मिल जाता है और 250W पावरफूल आउटपुट 25km/h तक स्पीड लिथियम( यूरोपियन स्टैंडर्ड )पर आपको देखने को मिलता है जो कि यह मोटर के मामले में बहुत ही बेहतरीन मोटर है और जबरदस्त साबित होगा।

चार्जिंग टाइम ( Charging Time )

अगर बात करें KTM Electric Cycle की चार्जिंग टाइम की तो इसकी चार्जिंग टाइम लगभग आपको 4 – 6 घंटे में फुल चार्ज देखने को मिल सकता है क्योंकि एक ठीक-ठाक घंटे में चार्ज हो जा रही है।

ब्रेकिंग सिस्टम ( Break System)

और अगर बात करें केटीएम इलेक्ट्रिक साइकिल की ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें हाई क्वालिटी डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है जो की बहुत ही बेहतरीन और जबरदस्त डिस्क ब्रेक है।

गियर सिस्टम ( Gear System)

अगर बात करें इसकी गियर सिस्टम की तो इसमें आपको Shimano 10 या 12 स्पीड गियर सिस्टम देखने को मिल जाता है और पैदल एसिस्ट ( Pedal Assist) और थ्रॉटल मोड कुछ मॉडल में आपको देखने को मिल जाता है जो कि बहुत ही बेहतरीन किया सिस्टम है

फ्रेम और सस्पेंशन

अगर बात करें इसकी फ्रेम की तो इसमें आपको अल्युमिनियम एलॉय या कार्बन फ्रेम हल्का और मजबूत देखने को मिल जाता है और इसकी सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आपको फ्रंट में हाई क्वालिटी सस्पेंशन और ऑफ रोड राइट के लिए परफेक्ट है क्योंकि बहुत ही बेहतरीन और बहुत ही जबरदस्त प्रेम और सस्पेंशन है।

KTM इलेक्ट्रिक साइकिल के प्रकार (Variants / Types):


KTM Macina Tour (सिटी राइडिंग के लिए)

KTM Macina Cross (ऑफ-रोड और ट्रेकिंग के लिए)

KTM Macina Race (स्पोर्ट्स यूज़ के लिए)

KTM Macina Team (माउंटेन बाइकिंग के लिए)

KTM Electric Cycle के फायदे:-

अगर बात करें केटीएम इलेक्ट्रिक साइकिल की फायदा करो तो इसमें आपको लंबी दूरी तक आसानी से सफर करने को मिल सकता है और पर्यावरण के लिए अनुकूल है फिटनेस के साथ स्मार्ट टेक्नोलॉजी और ऑटोमेटिक पैदल एसिस्ट है जो कि अपने आप में बहुत ही बेहतरीन मुख्य फीचर्स है।

कीमत

दर्शन हम सब जब भी किसी वाहन की उसके फीचर्स और उसके माइलेज और उसके बेहतरीन स्पीड की तो बात कर ही लेते हैं लेकिन सबसे पहले हम सबका नजर जाता है उसकी कीमत पर अगर बात करें KTM Electric Cycle की कीमत की तो इसकी कीमत लगभग आपको भारत में ₹2 लाख से 4₹ लाख रुपए के बीच हो सकती है मॉडल और फीचर के अनुसार थोड़ा अलग हो सकता है।

Disclaimer:- यहां दी गई जानकारी कई सारी सोशल मीडिया और कई सारी विश्वसनीय वेबसाइट से ली गई है अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक साइकिल लेने को सोच रहे हैं तो आप सबसे पहले उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसके बारे में पूरा डिटेल रूप से अपडेट जानकारी जरूर प्राप्त करें।

इसे भी पढ़े……

आ गई धमाल मचाने Bajaj Platina 110cc फीचर्स और इसके माइलेज भी जबरदस्त डिजाइन इतनी बेहतरीन की दिल खुश कर देगा!

Leave a Comment