Royal Enfield 650 :- दोस्तों अगर आप भी कोई बाइक लेने को सोच रहे हैं तो Royal Enfield Classic 650 आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है क्योंकि यह बाइक क्लासिक डिजाइन और एक आकर्षक छवि में आपको देखने को मिल जाएगा और कई ऐसे वेरिएंट भी बाइक है जो कि आपका दिल खुश कर देगा तो लिए इस लेख में पूरी जानकारी दी गई है।
Table of Contents
इंजन
दरअसल अगर बात करें इस बाइक की इंजन की तो इसकी इंजन आपको 648 cc और पारलल-ट्विन, एयर/ऑयल-ठंडा, SOHC, 4-स्ट्रोक इंजन देखने को मिलता है जो कि अपने आप में बहुत ही बेहतरीन और जबरदस्त है।
अगर बात करें इसकी कंप्रेसर रेशियो की तो 9.5:1 है और मैक्स पावर की बात करें तो 34.6 kW 46.4 Bhp और 7250Rpm और मैक्स पावर इसका 52.3 Nm 5650 Rpm का टॉर्क जनरेट करेगा जोकि अपने आप में इंजन के मामले बहुत ही बेहतरीन है।

डिजाइन जबरदस्त
अगर बात करें इसकी डिजाइन की तो इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक की बात करें तो इसमें आपको LED Casquette हेडलैंप, LED टेललैंप USB-C चार्जिंग पोर्ट, Tripper नेविगेशन, रेट्रो एनालॉग + डिजिटल LCD क्लस्टर जैसे डिजाइन आपको देखने को मिल जाते हैं और इसमें आपकी गोल हेडलैंप लंबी फ्रंट और रियल फीडर क्लासिक फ्यूल टैंक पैशूटर क्रोम एग्जास्ट जैसे डिजाइन आपको देखने को मिल जाते हैं।
वजन और आयाम
दरअसल अगर इसकी वजन की बात करें तो 243Kg है और सीट हाइट की बात करें तो 800 mm की सीट हाइट है और व्हीलबेस इसकी 1475 mm की है और इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 154 म है फ्यूल टैंक कैपेसिटी लगभग 14.7-14.8 लीटर है जो कि अपने आप में वजन और आयाम के मामले में बहुत ही बेहतरीन है।
ब्रेकिंग सिस्टम
अगर बात करें इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें आपको आगे और पीछे में डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है और डुएल चैनल ABS जैसे ब्रेकिंग सिस्टम आपको देखने को मिल जाता है जो की Royal Enfield Classic 650 में ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में आपको अच्छा देखने को मिल जाएगा।
कीमत
दरअसल हम सब जब भी कोई नई बाइक लेते हैं तो उसके इंजन और उसके ब्रेकिंग सिस्टम उसके फीचर्स के साथ-साथ उसके कीमत का अंदाजा लगाने लगते हैं अगर बात करें Royal Enfield Classic 650 की कीमत की तो इसकी कीमत क्लासिक वेरिएंट में आपको ₹3,41,037 देखने को मिल जाएगा जो की कीमत के मामले में थोड़ा महंगा हो सकता है लेकिन फीचर्स और इसकी शानदार लुक के मामले में बेहतरीन है।
कलर ऑप्शन
अगर बात करें Royal Enfield classic 650 की कलर ऑप्शन की दिशा में आपको Bruntingthorpe Blue, Vallam Red, Teal, Black Chrome इतने सारे आपको कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जो कि यह इतने सारे कलर सब बेहतरीन कलर है।

Disclaimer:- यहां दी गई जानकारी कई सारे अन्य माध्यम से ली गई है अगर आप भी कोई वाहन लेने को सोच रहे हैं तो आप अपने नजदीकी शोरूम पर अपनी डीलरशिप से मिलकर अपडेट जानकारी जरूर प्राप्त करें।
Read More…….
मात्र ₹81,337 में लाएं Hero Destini 125 स्मार्ट टेक्नोलॉजी और 5 कलर ऑप्शन बेहतरीन माइलेज के साथ