दोस्तों हम सब जब भी कोई नई बाइक लेने को सोचते हैं तो हमारे मन में आता है कि आखिरकार कौन सी ऐसी बाइक लेने जो की एक शानदार लुक फुल दिलाए अगर आप KTM RC 200 लेते हैं तो यह आपका दिल एकदम से खुश कर देगा क्योंकि इसकी डिजाइन और इसका शानदार लुक जैसा है युवाओं को एकदम दिल पर राज करेगी यह बाइक तो चली इस लेख में पूरी जानकारी दी गई है।
Table of Contents
इंजन और परफॉर्मेंस
दोस्तों हम साथ जब भी कोई बाइक लेते हैं तो सबसे पहले उसके इंजन और उसके परफॉर्मेंस पर नजर जाती है अगर बात करें KTM RC 200 की तो इसमें आपको 199.5cc सिंगल-सिलेंडर,लिक्विड कूल्ड ,फ्यूल इंजेक्शन और अगर पावर की बात करें तो इसमें 25 PS 10000 RPM और 19.5Nm और 8000 RPM का टॉर्क जनरेट करता है।

और अगर बात करें इसकी गियर बॉक्स की तो इसमें आपको सिक्स स्पीड मैनुअल और टॉप स्पीड लगभग 140 – 145 किमी/घंटा देखने को मिल जाता है जो कि अपने आप में बहुत ही जबरदस्त और एक शानदार है ।
वजन और डाइमेंशन
तो चलिए सबसे पहले बात करते इसकी वजन की इसकी वजन लगभग 160 किलोग्राम है और बात करें इसकी सीट हाइट की तो इसकी सीट हाइट 835 मिमी है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 13.7 लीटर है और ग्राउंड क्लीयरेंस 158 मिमी है जो कि अपने आप में बहुत ही जबरदस्त साबित होगी।
ब्रेक और सस्पेंशन
अगर बात करें इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसकी ब्रेकिंग सिस्टम आपको फ्रंट ब्रेक 320 मिमी डिस्क (ABS के साथ) और रियल ब्रेक 230 मिमी डिश के साथ आपको देखने को मिल जाता है और तो और डुएल चैनल ABS के साथ आपको देखने को मिल जाता है जो की ब्रेकिंग सिस्टम में अपने आप में बहुत ही जबरदस्त है और अगर बात करें सस्पेंशन की तो इसमें आपको फ्रंट में 43mm USD फोर्क और रियर की बात करें तो मोनोशक जैसे आपको सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं जो की एक शानदार साबित होगा।
फीचर्स ऑफ़ डिज़ाइन
और अगर बात करें इसकी फीचर्स और डिजाइन की तो इसमें बहुत ही जबरदस्त डिजाइन और फीचर्स दिए गए हैं इसमें आपको फुल शेयरिंग स्पॉट लुक, LED हैडलाइट्स और DRLs, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (MyRide- कुछ वेरिएंट में), ट्रैक इंस्पायरड राइडिंग पोजीशन ,नई ग्राफिक और बॉडी पैनल जैसे फीचर्स और डिजाइन देखने को आपको मिल जाते हैं जो कि अपने-अपने बहुत ही जबरदस्त साबित होगा।

माइलेज
दोस्तों हम सब जब भी कोई बाइक लेते हैं तो सबसे पहले उसकी डिजाइन और उसकी फीचर्स के साथ-साथ उसके माइलेज का भी अंदाजा लगाने लगते हैं अगर बात करें KTM RC 200 की तो माइलेज इसका ठीक देखने को आपको मिल जाता है इसकी माइलेज 35 – 40 किमी / लीटर राइटिंग स्टाइल पर निर्भर करता है जो कि अपने आप में एक बेहतरीन और जबरदस्त माइलेज दे रहा है।
कीमत
हम सब जब भी कोई बाइक लेते हैं तो उसके फीचर्स और उसके डिजाइन के साथ-साथ देखने के बाद उसका कीमत कभी अंदाजा लगाने लगते हैं अगर बात करें KTM RC 200 कि तू इसकी कीमत एक्स शोरूम ₹2.18 लाख है यह लोकेशन के आधार पर कीमत में कुछ बदलाव हो सकता है।
KTM RC 200 लेने के फायदे
अगर बात करें KTM RC 200 लेने के फायदे क्या है इसके फायदे यह है की बेहतरीन परफॉर्मेंस और टॉप स्पीड, रेसिंग इंस्पायर्ड डिजाइन, डुएल चैनल ABS बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम, स्पोर्टी और एग्रेसिव रीडिंग एक्सपीरियंस आपको देता है जो कि अपने आप में बहुत जबरदस्त और एक बेहतरीन लुक आपको फुल कराएगा।
Disclaimer:- यहां दी गई जानकारी कई सारी आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है अगर आप भी वाहन लेने को सोच रहे हैं तो आप अपने नजदीकी एक्स शोरूम पर अपनी डीलरशिप से मिलकर अपडेट जानकारी जरूर प्राप्त करें।
इसे भी पढ़े……
Hero Karizma XMR 210:- एक स्पोर्टी अवतार में वापसी की है ज्यादा मॉडर्न डिजाइन और पावरफुल इंजन के साथ