MG Astor 2025 AI के साथ

MG Astor 2025:- दोस्तों आप जब भी कोई वहां लेते हैं तो एक बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिलता है लेकिन क्या आप कभी सोच सकते हैं कि AI के साथ भी आपको कुछ ऐसे कर देखने को मिल जाएंगे MG Astor 2025 जो की एक एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ आई है, चलिए पूरी विस्तार रूप से हम आपको इस लेख में बताते हैं।

अगर बात करें एम जी एस्ट्रो की तो शुरुआत में MG Astor ने डैशबोर्ड पर एक पर्सनल AI असिस्टेंट रोबोट लगाया था जिसमें आंख जैसी एलईडी के साथ डिजाइन किया गया था, यह कई सारी भाषाओं को समझना भी था जैसे की हिंदी और इंग्लिश और इसमें आपको हिंदी- इंग्लिश में कमान पहचाना जानता था जैसे की मौसम, क्रिकेट स्कोर, न्यूज़ यह सब अधिक जानकारी देता था।

लेकिन 2025 की अपडेट में यह आई असिस्टेंट रोबोट शार्प प्रो और सेबी प्रो वेरिएंट से हटा दिया गया है।

MG Astor 2025 ADAS (सेफ्टी टेक)

MG Astor मैं आपको बहुत सारी सुविधा देखने को मिल जाती हैं इसमें आपको लेवल 2 ऑटोमोशन एड्रेस जैसी सुविधा देखने को मिल जाती है,
1:- एडाप्टिव कर्सिव कंट्रोल (ACC)
2:- लैंड किप डिपार्चर असिस्टेंट
3:- ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
4:- ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन
5:- इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल
6:- रेयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट
आदि जैसे फीचर्स आपको देखने को मिल जाते हैं जो कि इस मामले में बहुत ही जबरदस्त विचार आपको मिलता है।

इंजन और टेक्निकल फीचर्स

1.5 NA पेट्रोल:- 110Ps,144Nm, 5- स्पीड MT और CVT में उपलब्ध।
1.3 टर्बो पैट्रोल:-140 ps ,220 Nm ,6- स्पीड AT
अगर बात करें अंतरराष्ट्रीय मॉडल (ZS हाइब्रिड +) में 1.5L+ इलेक्ट्रिक हाइब्रिड, कुल मिलाकर 192 bhp आउट फुट होता है लेकिन भारत में फिलहाल ना और टर्बो विकल्प ही है ।

इंटीरियर डिजाइन और सुविधा

हम सब जब भी कोई नया कार लेने को सोचते हैं तो उसमें इंटीरियर डिजाइन और सुविधा के साथ-साथ फीचर्स का भी ध्यान देते हैं लेकिन अगर बात करें MG Astor 2025 इसकी इंटीरियर डिजाइन की तो इसमें बहुत ही बेहतरीन तरीके से इंटीरियर डिजाइन आपको देखने को मिल जाता है जैसे कि नया 12.3 टच स्क्रीन, 7 डिजिटल क्लस्टर ,वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, हीटेड ORVMs, सिक्स स्पीकर ऑडियो, सिस्टम 360 डिग्री कैमरा, किचेनलेस एंट्री,ESP, TPMS आदि जैसे फीचर्स आपको देखने को मिल जाते हैं, इन्हीं सब फीचर्स और सुविधा के कारण यह क्रेटा सेल्टो पोशाक जैसे महंगी महंगी गाड़ियों को मार दे रहा है।

कीमत और वेरिएंट

अगर हम जब भी कोई कार लेते हैं तो उसके फीचर्स और डिजाइन इंटीरियर और सुविधा के साथ-साथ उसके कीमत की बात करते हैं अगर बात करें इस कार की कीमत की तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत है ₹11.30 लाख से शुरू और ₹18.55 लाख तक है।
और अगर बात करें इसके उपलब्ध वेरिएंट की तो इसमें आपको Sprint, Shine,Select, Sharp Pro, Savvy Pro भी शामिल है।

Disclaimer:- यहां दी गई जानकारी कई सारी आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है अगर आप भी वहां लेने को सोच रहे हैं तो आप अपने नजदीकी एक्स शोरूम पर अपनी डीलरशिप से मिलकर अपडेट जानकारी जरूर प्राप्त करें।

इसे भी पढ़े……

Keeway V302C एक क्रूजर स्टाइल मोटरसाइकिल

Leave a Comment