Tata Tiago NRG:- अगर आप भी कोई कार लेने को सोच रहे हैं जो शानदार माइलेज और शानदार डिजाइन हो तो Tata Tiago NRG आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इसकी माइलेज और इसके फीचर्स और इतने सारे वेरिएंट के साथ आपको देखने को मिल जाते हैं तो चलिए इसके बारे में पूरी लेख इस जानकारी में देते हैं।

Table of Contents
इंजन
हम सब जब भी कोई कार लेते हो तो सबसे पहले हम लोग का नजर उसके इंजनों और इसकी माइलेज पर जाता है लेकिन हम लोग सबसे पहले उसकी इंजन की बात करेंगे अगर बात करें इसकी इंजन की तो इसमें आपको 1.2 लीटर और 3- सिलेंडर Revotron( 1199cc), पेट्रोल CNG जैसे देखने को मिल जाता है और अगर बात करें पावर की तो इसमें पेट्रोल 84.8Ps 113Nm CNG 72ps 95Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
डिजाइन और फीचर्स
हम सब जब भी कोई वहां लेते हैं तो सबसे पहले उसके डिजाइन और उसके फीचर्स हमें आकर्षित करती हैं अगर बात करें Tata Tiago NRG कि तू इसका डिजाइन और फीचर्स इतना जबरदस्त है कि हर उन युवाओं हर उन कर चालक के भी पसंद आएगा अगर बात करें इसकी फीचर्स की तो इसमें आपको बॉडी क्लैडिंग ,रूफ रेल्स ,फ्रंट रेयर स्किड प्लेट्स, ब्लैक ऑयलिंग एलिमेंट्स जैसे फीचर्स हैं, और इसमें व्हील्स की बात करें तो 15 इंच स्टाइलिश स्टील, XT वेरिएंट में हाइपरस्टाइल में उपलब्ध है।
और अगर बात करें इसमें सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें आपको ड्यूल एयरबैग,ABS,पिक्चर्स कैमरा ,रियर कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स आपको देखने को जबरदस्त मिल जाते हैं।

कीमत
हम सब जब भी कोई वहां लेते हैं तो उसके फीचर्स और उसकी डिजाइन के साथ-साथ उसका कीमत कभी अंदाजा लगाने लगते हैं अगर बात करें Tata Tiago NRG की तो यह ₹7 लाख से शुरू होकर लगभग ₹9 लख रुपए के बीच होती है यह वेरिएंट पर डिपेंड करेगा।
कुछ अन्य फीचर्स
अगर बात करें कुछ अन्य फीचर्स की तो इसमें आपको 7/10.25 टच स्क्रीन (2025 मॉडल), Android Auto/ Apple Carplay, साउंड सिस्टम देखने को आपको मिल जाता है जो कि अपने आप में बहुत ही शानदार है।
क्या ज्यादा अच्छा है?
अगर बात करें इससे वाहन में क्या कमी है इसमें आपको लंबी यात्रा में पीछे की सीट थोड़ी सीमित महसूस हो सकती है और AMT मॉडल में सस्ते MT के मुकाबले माइलेज थोड़ा काम और पुराने डिजाइन का अपडेट इंतजार नए की अपेक्षा कुछ लोक कर रहे हैं।
क्यों ले Tata Tiago NRG?
आखिर क्यों ले Tata Tiago NRG यह गाड़ी इसलिए लेने के लिए आपको मजबूर कर देगी क्योंकि जो शहर में भी आरामदायक है और CNG/AMT विकल्पों से रोजमर्रा की उपयोग में सस्ते पड़ते हैं यदि आप जमीन से ऊंचाई स्मार्ट तकनीक और सेफ्टी जा रहे हैं तो यह शानदार विकल्प है और शानदार फीचर्स और शानदार लुक के साथ यह कर आपको लेने के लिए उन युवाओं के लिए काफी बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।

Disclaimer:- यहां दी गई जानकारी कई सारी आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है अगर आप भी वाहन लेने को सोच रहे हैं तो आप अपने नजदीकी एक्स शोरूम पर अपनी डीलरशिप से मिलकर अपडेट जानकारी जरूर प्राप्त करें।
इसे भी पढ़े……