नमस्कार दोस्तों,आज सोशल मीडिया पर तेज़ी से एक ख़बर वायरल हो रहा हैं Yuzvendra Chahal
और उनकी पत्नी कोरिओग्राफर Dhanashree ,अब आधिकारिक रूप से अलग हो चुके है। आज के खबरों में यह भी दावा किया जा रहा है की दोनों की तलाक की प्रक्रिया 20 फ़रवरी को मुंबई के बांद्रा के कोर्ट में हुआ है। लेकिन यह क्या खबर सच या फिर अभी तक अफवाह का बाजार बना हुआ हैं।

Table of Contents
Dhanashree Verma के वकील ने बताई पूरी सच्चाई
इसी खबरों के बिच Dhanashree Verma की वकील अदिति मोहनी, ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए इस पुरे मामले में उन्होंने सफाई दी। उन्होंने यह भी की यह मामला अभी कोर्ट के विचराधीन है। उन्होंने कहा की मीडिया को खबर फ़ैलाने से पहले इसकी पूरी जांच करनी चाइए, क्योकि बहुत सी ऐसी जानकारी फैलाएं जा रहे है जो एक दम दावा नहीं किया जा सकता, बयान से यह पता चलता है की तलाक को लेकर जो खबर फैलाए जा रहे वो पूरी तरह से सच्चाई पर आधारित नहीं है।
क्या है सच 60 करोड़ की एलिमनी?
कुछ रिपोर्टरो ने यह भी दावा किया था की Yuzvendra Chahal ने Dhanashree Verma को 60 करोड़ रूपये का गुजरा भत्ता दी है। यह दावा लोगो को और भी चौका दिया है। लेकिन Dhanashree Verma के परिवार के सदस्य ने नाम न बताने से इस खबर की झूठा करार दिया हैं। उन्होंने कहा की इस तरह की झूठी अफवाह से बेहद आहत है। उन्होंने यह भी किसी भी तरह का एलिमनी नहीं माँगी गए है,और न ही दी गए है। यह पूरी तरह से झूठा खबर हैं। उन्होंने यही भी कहा की मीडिया को अपनी रिपोर्टिंग पुरे जिम्मेदारी से करनी चाइये ताकि दूसरे की निजी जीवन में कोई परेशानी न आये।

Chahal और Dhanashree Verma की 2020 में हुई थी शादी
Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma ने दिसंबर में शादी की थी। और अगर बात करे इन दोनों की जोड़ी को फैंस ने हमेष पसंद किया था, और सोशल मीडिया पर दोनों की कमेंट्री को खूब सराहा गया। फिर बीते कुछ महीनो के बाद उनके रिश्ते में दरार की अफवाह सामने आ रही थी। हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष ने सार्वजनिकबी तरीके से अपने रिश्ते की मौजूदगी स्थिति पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है।

सतर्क रहने की जरूरत है मीडिया को
अगर बात करे तो सोशल मीडिया की खबरे मिनटों में इतना वायरल हो जाती है, और लेकिन हमको यह भी नहीं भूलना चाइये की कुछ खबर ऐसी होती है बिना किसी सच्चाई के भी वायरल हो जाती हैं। ऐसे मामलों में सिर्फ आधारि बयान पर भरोसा करना चाइए और यही सही होता भी हैं।